मनिहार वेलफेयर ट्रस्ट के द्वारा रूधौली ब्लॉक का गठन

 मनिहार वेलफेयर ट्रस्ट के द्वारा रूधौली ब्लॉक का गठन

मोहम्मद जमील ब्लॉक अध्यक्ष, नुरुल्लाह महासचिव, जन्नत हुसैन कोषाध्यक्ष

बस्ती 22 फरवरी 2025,बस्ती आज मनिहार वेलफेयर ट्रस्ट बस्ती के द्वारा एक मीटिंग का आयोजन बस्ती जिला के रूधौली स्थित कथकपूरवा गांव में आयोजित की गई जिसमें प्रदेश  कोषाध्यक्ष मोहम्मद शहंशाह आलम प्रदेश सचिव मोहम्मद अय्यूब, जिला अध्यक्ष, अनवर अली, मौजूद रहे इस अवसर पर वहां पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए


मोहम्मद शहंशाह आलम ने कहा आज  हमारे देश में हर बिरादरी का समाज बन गया है जो हर तरह से अपने अपने समाज के लिए बेहतर काम कर रहे है आज हमें भी अपने बिरादरी को एकत्रित करने का की जरूरत है इसके लिए हमारे अगवा एडवोकेट इंजीनियर रियाजुद्दीन साहब ने सन 2017 में मनिहार वेलफेयर ट्रस्ट की स्थापना की जिसके मार्फत आज हम प्रदेश ही नहीं बल्कि पूरे भारतवर्ष में नौ राज्यों में अपने कामों को अंजाम दे रहे हैं जिसका जीता जागता सबूत आपके सामने मनिहार मिशन पुस्तक के रूप में आपके समक्ष प्रस्तुत है आप स्वयं इसको पढ़कर आकलन कर सकते हैं कि आज हमारी बिरादरी कहां से कहां पहुंच रही है हमें जरूरत है अपने बच्चों को तालीम देने की हमें जरूरत है अपने समाज में गिरती अस्तर को उठाने की और तभी हमारा समाज एक मजबूत समाज बन सकता है इस अवसर पर प्रदेश सचिव मोहम्मद अयूब ने कहा कि हमें संगठित होना है किसी भी तरह से हम अपने आप को एक दूसरे  को जोड़ने का कार्य करेंगे इसी का एक पहल है जो आज रुधौली ब्लॉक का गठन किया गया जिसमें मोहम्मद जमील ब्लॉक अध्यक्ष, नुरुल्लाह महासचिव, जन्नत हुसैन कोषाध्यक्ष, वालीउल्लाह उपाध्यक्ष, मोहम्मद शकील सचिव ,नियुक्त किए गए इस अवसर पर जिला अध्यक्ष अनवर अली ने सभी पदाधिकारी को गले लगाकर बधाइयां दी साथ ही रमजान के महीने में फितरा जाकत पर भी चर्चा कि गई इस बैठक में मोहम्मद शकील मोहम्मद कासिम मोहम्मद फिरोज अरमान नसीम मोहम्मद असलम मोहम्मद शकील जन्नत हुसैन मोहम्मद अहद मोहम्मद फहद शमसुद्दीन अशरफ आदि लोग मौजूद रहे