मनिहार सम्मेलन में शिक्षा, महिला सशक्तिकरण और तकनीकी उन्नति पर विचार-विमर्श

 बस्ती 6 जनवरी। मनिहार वेलफेयर ट्रस्ट के तत्वाधान में गोरखपुर के एक मैरेज हाल में मनिहार सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्रों से समुदाय के सदस्यों की भारी उपस्थिति रही। सम्मेलन में इं0 मेराज अहमद सिद्दीकी (मोटिवेशनल स्पीकर और राज्य महासचिव, एमडब्ल्यूटी) ने शैक्षिक प्रगति और सामुदायिक एकता के लिए अपने दृष्टिकोण से दर्शकों को प्रेरित किया।

     मनिहार वेलफेयर ट्रस्ट और यूनाइटेड उम्मत फाउंडेशन के संस्थाप इं0/एडवोकेट रियाजुद्दीन मनिहार ने डिजिटल अपॉइंटमेंट सिस्टम और बहुप्रतीक्षित मनिहार वेलफेयर ट्रस्ट एंड्रॉइड ऐप का अनावरण करते हुए शिक्षा और महिला सशक्तिकरण के महत्व पर जोर दिया। सामुदायिक विकास में प्रमुख व्यक्ति जावेद आलम सिद्दीकी (पीसीएस) ने युवाओं के लिए सामूहिक विकास और अवसरों को बढ़ावा देने के तरीकों पर चर्चा की।




      सातवीं स्थापना दिवस के मौके पर बस्ती से प्रदेश कोषाध्यक्ष मोहम्मद शहंशाह आलम ने सम्मेलन में शिरकत किया। लोगों को सम्बोधित करते हुए शहंशाह आलम ने कहा कि यहां पर मौजूद महिलाओं का आगमन इस बात का संकेत है की अब हमारी बिरादरी जागरूक हो रही है क्योंकि महिलाओं का भागीदारी एक नई दिशा तय करेगी।
     कार्यक्रम में तीन प्रमुख विषयों को शामिल किया गया जिसमें शैक्षिक उन्नति, महिला , डिजिटल परिवर्तन। जिससे सदस्यों को ट्रस्ट सेवाओं तक पहुंचने में सक्षम बनाया गया। कार्यक्रम में बोलते हुए, रियाजुद्दीन मनियार ने कहा, यह सम्मेलन प्रगति, एकता और सशक्तिकरण के प्रति हमारी प्रतिबद्धता का एक प्रमाण है। हमारे एंड्रॉइड ऐप के लॉन्च के साथ, हम डिजिटल युग में कदम रख रहे हैं, सभी के लिए पारदर्शिता और पहुंच सुनिश्चित कर रहे हैं। यह कार्यक्रम समाज के वंचित वर्गों के लिए एकता, प्रगति और समर्थन के प्रति नए सिरे से प्रतिज्ञा के साथ संपन्न हुआ। प्रतिभागियों ने आयोजकों के प्रयासों की सराहना की और अपने इलाकों में चर्चा की गई पहल को लागू करने के लिए उत्साह व्यक्त किया। इस सम्मेलन ने न केवल समुदाय के भीतर संबंधों को मजबूत किया है बल्कि एक उज्जवल और अधिक सशक्त भविष्य की नींव भी रखी है। इस मौके पर मोहम्मद अयूब, महमूद आलम ,शमसुद्दीन, अब्दुल अज़ीज़, अनवर अली, निसार आलम यस ,मोहम्मद यासिर ,कुतुबुद्दीन, जमालुद्दीन ,मोहम्मद ज़ैद मोहम्मद उमर मोहम्मद अयान यासीन मोहम्मद असलम कमरुल हुडा साबिर अली, मोहम्मदमस्तफा मोहम्मद मेराज, सरफराज, अली अब्दुल बांके आदि लोग मौजूद रहे l